
जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क, परीक्षार्थियों को नहीं होने देंगे कोई परेशानी : डीसी विक्रम सिंह
परीक्षा के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने हेतु आमजन से सहयोग की अपील
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 जुलाई। 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर उपायुक्त(डीसी) विक्रम सिंह ने कहा कि परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीसी विक्रम सिंह आज लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में प्रत्येक शिफ्ट में करीब 42000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। लगभग 1 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिनमें से सबसे अधिक परीक्षार्थी जिला झज्जर से आएंगे। इसके साथ ही पलवल, नूंह, रोहतक और गुरुग्राम जैसे जिलों सहित अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए फरीदाबाद आएंगे।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा पिक एंड ड्रॉप, नि:शुल्क बस सर्विस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए लगभग 470 शटल बस लगाई गई है। इसी के साथ ही अभ्यर्थियों के ठहराव के लिए प्रशासन द्वारा 18 धर्मशालाएं आरक्षित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बाहरी जिले से आने वाला परीक्षार्थी आता है तो उसके लिए फ्री बस सुविधा उपलब्ध रहेंगी बस उसे अपना परीक्षा एडमिट कार्ड दिखाना होगा। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों से परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पांच अलग-अलग क्षेत्रों में पिकअप प्वाइंट निर्धारित किए हैं, जहां से परीक्षार्थी शटल बस के माध्यम से अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे। यह व्यवस्था विशेष रूप से बाहरी जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। इन पिकअप प्वॉइंट्स से कुल लगभग 470 शटल बसों की व्यवस्था की गई है, जो परीक्षार्थियों को समय पर और सुरक्षित रूप से उनके केंद्रों तक पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है, जिनमें पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा सहायता, बैठने की समुचित व्यवस्था शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने, पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने और अभ्यर्थियों को समय पर केंद्र तक पहुँचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक समन्वित योजना तैयार की गई है। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि किसी भी दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा गाड़ी की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी दिव्यांग अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुँचने में समस्या आती है तो वे जिला कंट्रोल रूम या संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों को वाहन उपलब्ध कराकर उन्हें सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया जाएगा।
परीक्षा के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने हेतु आमजन से सहयोग की अपील
डीसी विक्रम सिंह ने आमजन से अपील की है कि परीक्षा के समय के दौरान यदि कोई अत्यंत आवश्यक कार्य न हो, तो वे अपने घरों में ही रहें और अनावश्यक रूप से सड़कों पर न निकलें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू रहेगी। साथ ही परीक्षा केन्द्रों की 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोकॉपी की दुकान, वाईफाई इंटरनेट हॉटस्पॉट, परिवहन से संबंधित यातायात भी बंद रहेगा। केवल अभ्यर्थियों और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस परीक्षा प्रक्रिया में सहयोग करते हुए अनुशासन बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या बाधा से बचें। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि परीक्षा के समय यदि किसी नागरिक को कोई परीक्षार्थी रास्ते में मिलता है, तो मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में यथासंभव सहायता करें। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों के लिए यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और समाज के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह उनके मार्गदर्शन व सहायता में सकारात्मक भूमिका निभाए।
परीक्षा केंद्रों पर सुबह की शिफ्ट में प्रातः 9.15 बजे तथा दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे के उपरांत नहीं मिलेगा प्रवेश
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से 11.45 की शिफ्ट निर्धारित की गई है। वहीं दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा के लिए 3.15 बजे से शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए सुबह की शिफ्ट के लिए 7.30 बजे से 9.15 बजे तथा दोपहर की शिफ्ट के लिए 12.45 से 2.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी आयोग द्वारा एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दी गई है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि यह परीक्षा “जीरो एरर” की नीति को ध्यान में रखकर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और समस्या की घड़ी में तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 24×7 हेल्पलाइन नंबर 0129-2290010 और ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन: 0129- 222 5999 भी जारी किया गया है।
सीईटी की परीक्षा के दौरान क्या करें परीक्षार्थी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के सफल, पारदर्शी एवं नकल रहित आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु परीक्षार्थियों को कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी अपने साथ स्पष्ट रूप से मुद्रित रंगीन प्रवेश पत्र (दोनों ओर प्रिंटेड, ए-4 आकार पर), जिस पर ए चिह्नित स्थान पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकी हो और स्वप्रमाणित हो, अवश्य लेकर आएं। साथ ही, एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट लाना आवश्यक है; फोटोकॉपी या डिजिटल आईडी मान्य नहीं होगी।
परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ क्या न लाए परीक्षार्थी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आगामी परीक्षाओं के संबंध में परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जो परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर भी स्पष्ट रूप से उल्लेखित हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान अनुशासन और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कुछ वस्तुएं परीक्षा केंद्र में सख्त रूप से वर्जित हैं। परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, सभी प्रकार की घड़ियां, बेल्ट, पेन-पेंसिल, रबर, शार्पनर, व्हाइटनर, स्याही द्रव, किसी भी प्रकार के आभूषण (जैसे अंगूठी, चेन, झुमके, नाक की पिन, चूड़ियां, कड़ा आदि) और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण को साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने का प्रयास करता है, तो ऐसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी और संबंधित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।