
फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां गुरुग्राम समेत 6 जिलों के बच्चे परीक्षा देंगे
रोडवेज ने परिक्षार्थियों के लिए 9 जोन बनाए, जिसके तहत 94 बसें चलेंगी
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 जुलाई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप सी में पदों की भर्ती के लिए कल 26 और 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा होगी, जिसको लेकर फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में सड़कों पर जाम की स्थिति को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, ताकि किसी परीक्षार्थी को परेशानी ना हो। फरीदाबाद में परीक्षा देने के लिए गुरुग्राम समेत 6 जिलों के बच्चे यहां परीक्षा में शामिल होंगे और अकेले गुरुग्राम से 7800 परीक्षार्थी फरीदाबाद आएंगे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए तमाम तैयारियां डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर पूरी कर ली गई है और किसी परीक्षार्थी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी वहीं उन्होंने अनुरोध किया कि परीक्षार्थी समय से पहले पहुंचे।
वहीं, हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़ के यातायात प्रबंधक नवनीत बजाज ने बताया कि फरीदाबाद से पलवल जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 9 जोन बनाए गए हैं, जिसके तहत 94 बसें चलेंगी। जिसमें एनआईटी, बड़खल, तिगांव, मोहना, अटाली, धोज, बदरपुर खेड़ी कला और मंझावली क्षेत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि पहली शिफ्ट वाले बच्चों को यह बसें पलवल छोड़कर आएंगी और फिर दूसरी शिफ्ट वाले परीक्षार्थियों को लेकर पलवल जाएगी और पहली शिफ्ट वाले बच्चों को लेकर वापस उसी स्थान पर छोड़ेगी जहां से उन्हें उठाया गया था। उन्होंने बताया कि एक दिन में 13180 परीक्षार्थियों को लाया और ले जाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में फरीदाबाद जिले समेत 6 जिलों के बच्चे यहां परीक्षा देने आएंगे जिसमें गुरुग्राम, झज्जर, नूंह, पलवल और रोहतक के बच्चे शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी के लिए जिले में 5 जोन बनाए गए हैं और इन जिलों के सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को डिप्टी कमिश्नर द्वारा विशेष आदेश दिए गए हैं।