
सिविल अस्पताल में शुरू हुई कोरोना टेस्टिंग, किट उपलब्ध, डॉक्टर की नियुक्ति
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 मई। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या अब चार हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि पहले के तीनों संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि चौथा मामला हाल ही में सामने आया है।
डॉ. आहूजा ने बताया कि अब फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना की टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए विशेष व्यवस्था की है। कोरोना टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई गई हैं और एक चिकित्सक को विशेष रूप से इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है।
दो दिन पहले नहीं थी कोई व्यवस्था, अब तैयार हुआ विशेष टेस्टिंग सेंटर
दो दिन पहले स्थानीय मीडिया में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तुरंत एक विशेष टेस्टिंग सेंटर की स्थापना की गई। अब आमजन कोरोना के लक्षण जैसे खांसी, बुखार, या जुकाम होने पर अस्पताल जाकर मुफ्त जांच करवा सकते हैं।
सीएमओ की अपील, ‘सावधानी बरतें, मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें‘
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम में सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।
अब आमजन को राहत
टेस्टिंग सेंटर शुरू होने से आमजन को अब राहत मिलेगी और लक्षण दिखते ही समय रहते जांच संभव हो पाएगी। इससे न केवल संक्रमितों की समय पर पहचान हो सकेगी, बल्कि संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सकेगा।