
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 18 मई। पिछले 20 साल से अपने आशियाना की तलाश कर रहे सेंट्रल स्कूल एंड सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। सोसाइटी में लाखों रुपये के गबन करने वाले आरोपी एक्स जनरल सेक्रेटरी सुखबीर सिंह मलिक को अदालत ने सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पूर्व महासचिव सुखबीर सिंह मलिक पर समिति के शिक्षकों के पैसों का दुरुपयोग और गबन करने के मामले में एफआईआर नंबर 537 आदर्श नगर थाना बल्लभगढ़ में दर्ज की गई थी, जिसके चलते पिछले 20 साल से लगातार शिक्षकों को अपने आशियाना पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही थी। इतना ही नहीं सुखबीर सिंह मलिक ने बिल्डर के साथ मिलकर कई करोड़ रुपये का गबन शिक्षकों के साथ भी किया था। जिसमें परसों देर रात आदर्श नगर पुलिस ने सुखबीर सिंह मलिक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आदर्श नगर थाने के एसएचओ नफे सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्कूल और सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाई वेलफेयर आर्गेनाइजेशन में धोखाधड़ी कर पैसों का गबन करने के आरोप में सुखबीर सिंह मलिक को हमने गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट में पेश कर मलिक के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि आरोपी मलिक को अदालत ने तीन दिन के लिए जेल भेजा है।