
Bilkul Sateek News
सिरसा, 4 जून। एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए पीड़िता पर 20 लाख रुपये में राजीनामा का दवाब डालने के आरोप में एक महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल ऐलनाबाद की एक महिला ने सिरसा में महिला थाना में दुष्कर्म की शिकायत दी थी। आरोप है कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए आरोपियों से 20 लाख में राजीनामा करने की बात महिला थाना प्रभारी घनश्याम देवी द्वारा की गई थी। महिला थाना प्रभारी द्वारा राजीनामा करवाने की शिकायत सिरसा के एसपी डॉ मयंक गुप्ता को मिली। जिसके बाद तो एसपी डॉ गुप्ता ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए महिला थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर कोमल रानी और एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दे दिए है।
एसपी डॉ मयंक गुप्ता के अनुसार महिला थाने में आई शिकायत में बरती गई अनियमितता और लापरवाही जैसी जानकारी सामने आई थी।
उसी में थाना प्रभारी की भूमिका भी ठीक नहीं मिली थी। जांच अधिकारी की भूमिका भी उचित नहीं पाई गई, इसी आधार पर थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। जांच अधिकारी कोमल रानी की भी डिपार्टमेंटल इंक्वायरी खोलने के आदेश दिए गए हैं। महिला थाना प्रभारी पर एक महिला से हुए दुष्कर्म में आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाए 20 लाख में राजीनामा करवाने की शिकायत सिरसा के एसपी डॉ मयंक गुप्ता को मिली थी। कितने पैसे दिए गए, पुलिस की क्या भूमिका रही फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। फ़िलहाल इस मामले में सिरसा के एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने मीडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ़ इंकार कर दिया है।