Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 8 दिसंबर। फरीदाबाद में दो दिवसीय हड़ताल कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही, इसलिए मजबूर होकर हड़ताल का फैसला लिया गया।
एसोसिएशन ने सरकार के सामने दो मांगें रखी थीं। पहली मांग थी कि CMO की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए। इस पर सरकार ने सहमति तो जताई, लेकिन दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण मांग एसीपी बढ़ोतरी पर कोई फैसला नहीं हुआ।
डॉक्टरों का कहना है कि मौजूदा ग्रेड पे काफी कम है और अन्य कैडर की तुलना में उन्हें कम वेतन मिलता है, जबकि उन पर मरीजों का भारी दबाव रहता है। डॉक्टरों की मांग है कि 10 साल पर मिलने वाला 7600 ग्रेड पे बढ़ाकर 8000 किया जाए और तीसरी एसीपी में 8700 की जगह 9500 ग्रेड पे दिया जाए। उनका कहना है कि यदि वेतन ढांचा सुधरेगा तो डॉक्टर ज्यादा मन लगाकर काम कर सकेंगे और असंतोष भी कम होगा।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. सुरेश आर्य ने बताया कि सरकार और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सिर्फ CMO की सीधी भर्ती पर रोक लगाने पर सहमति बनी, लेकिन एसीपी पर कोई समाधान न मिलने की वजह से यह हड़ताल करनी पड़ी।
वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ एमपी सिंह ने कहा कि ओपीड़ी में बाहर डिस्पेंसरियों से बुलाकर ओपीड़ी चलवाई है। फिलहाल 100 चिकित्सक हड़ताल पर है।



