Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 8 दिसंबर। आई एम ए फरीदाबाद की गवर्निंग बॉडी 2026 के लिए रविवार को चुनाव संपन्न हुए। जिसमें डॉ राजीव गुंबर फिर से निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुए।
2025 की गवर्निंग बॉडी द्वारा डॉ सुरेश अरोड़ा के नेतृत्व में बनाए गए इलेक्शन कमीशन द्वारा विभिन्न पोस्टों के लिए नामांकन पत्र मांगे गए थे। जिसके बाद कल हुए चुनाव में अन्य पोस्टों पर डॉ अनुज ढींगरा सचिव, डॉ आशीष गुप्ता खजांची, डॉ विनय अरोड़ा सह सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए। एक्जीक्यूटिव सदस्यों के रूप में डॉ ललित हसीजा, डॉ राशि टुटेजा, डॉ संदीप मल्होत्रा, डॉ कपिल भाटिया, डॉ हेमंत अत्री और डॉ अशोक पंजाबी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
उप प्रधान के लिए दो पोस्टों पर तीन नामांकन होने की वजह से कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 15 में चुनाव कराए गए। कुल 402 सदस्यों ने मतदान किया। डॉ राकेश शर्मा को सबसे अधिक 340 मत मिले, डॉ अनीता गर्ग को 322 मत मिले और डॉ निष्ठता गुप्ता को 120 मत मिले। इस प्रकार डॉ राकेश शर्मा और डॉ अनीता गर्ग को विजयी घोषित किया गया।
प्रधान डॉ राजीव गुंबर ने इलेक्शन कमीशन के चेयरमैन और रिटर्निंग अधिकारी डॉ सुरेश अरोड़ा और अन्य सदस्यों डॉ अशोक चांदना और डॉ सोनल गुप्ता का निष्पक्ष रूप से बिना किसी बाधा के चुनाव कराने के लिए धन्यवाद दिया।
डॉ पुनीता हसीजा और आई एम ए फरीदाबाद के सभी सदस्यों ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और शुभकामना दी।



