
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 जुलाई। फरीदाबाद के अनंगपुर गांव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है। 1500 साल पुराने इस गांव को बचाने के लिए 13 जुलाई को एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए सभी बिरादरियों को न्यौता दिया गया है।
यहां के निवासियों का कहना है कि मकान कोई ईंट गारे आदि से नहीं बना होता, उसमें हमारी भावनाएं भी जुड़ी होती हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि हमें भरोसा देकर हमारा भरोसा तोड़ दिया गया। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि सुप्रीमकोर्ट की आड़ में यहां के निवासियों को ना उजाड़े। उन्होंने सरकार से भूल सुधार करते हुए तोड़ गए मकानों के मुआवजे की मांग भी की। एक निवासी ने बताया कि उसके घर को भी तोड़ दिया गया है। उन्होंने अपना सामान तक निकालने के लिए दो-तीन घंटे तक का वक्त नहीं दिया गया। यहां तक कि उसके परिवार के छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी तोड़फोड़ करने आए अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया।