
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जुलाई। गुरुग्राम में जल्द ही गूगल मैप वाहन चालकों को इको फ्रेंडली रूट की जानकारी देगा, जिससे तेल और समय की बचत होगी। इसके साथ ही वाहन चालकों की गति सीमा पर नियंत्रण लगाया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने यातायात के सफल एवं सरल संचालन करने के लिए गूगल टीम के सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रण करना और गुरुग्राम जिले में यातायात जाम की समस्या को कम करना है। बैठक के दौरान रवि भास्कर, तुषार गूगल टीम और यातायात पुलिस अधिकारी मौजूद थे। गुरुग्राम में यातायात का दबाव कम करने के लिए गूगल अधिकारियों के साथ बैठक करके इसका समाधान तलाशने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक के दौरान गुरुग्राम जिले में वाहनों का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए अगले कुछ हफ्तों में गूगल टीम की ओर से गूगल मैप में इको फ्रेंडली रूट का भी ऑप्शन आएगा। जिसके माध्यम से वाहन चालक इसका इस्तेमाल करके आमजन की तेल की खपत कम होगी, सबसे छोटा रास्ता, समय की बचत और भीड़भाड़ व जाम की स्थिति भी दिखलाएगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार मोहन द्वारा गूगल टीम को गुरुग्राम क्षेत्राधिकार में विभिन्न सड़क मार्गों पर संबंधित विभागों के साथ मिलकर निर्धारित की गई गति सीमा को भी गूगल मैप के साथ अपडेट करने बारे बतलाया गया है। इसके साथ-2 नजदीकी हॉस्पिटल, पार्किंग, स्पीड लिमिट भी दर्शाने के बारे में बतलाया गया, ताकि वाहन चालक इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इसका प्रयोग करने वाले चालक अपने वाहनों को गुरुग्राम क्षेत्राधिकार की विभिन्न सड़क मार्गों पर गूगल मैप पर दर्शाई गई निर्धारित की गई गतिसीमा के अनुसार ही वाहन चलाएंगे। गुरुग्राम क्षेत्राधिकार में सभी सड़क मार्गों पर निर्धारित गति सीमा के साइन बोर्ड तुरंत लगाने के बारे में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया है, ताकि वाहन चालकों को यात्रा के समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इससे आमजन की सड़क यात्रा और भी सुरक्षित होगी। जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी। यातायात पुलिस गुरुग्राम और गूगल टीम की इस नई पहल से आमजन को सड़क यात्रा के दौरान हो रही आर्थिक व शारीरिक हानियों से भी निजात दिलाई जा सकेगी।