
Bilkul Sateek News
ग्रेटर फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 जुलाई। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 81 स्थित बीपीटीपी डिस्ट्रिक सोसायटी के निवासी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ आज सड़क पर उतरे और उन्होंने प्रबंधन कार्यालय के आगे जबरदस्त प्रदर्शन किया।
बीपीटीपी डिस्ट्रिक सोसायटी के निवासियों ने बिजली की समस्या को लेकर बीपीटीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में बीपीटीपी के खिलाफ लिखे हुए बैनर हाथ में पकड़े और जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने बताया कि बीपीटीपी उनसे बिजली के अनापशनाप रेट मांग रहा हैं। जिसके चलते उन्हें बिजली सुचारू रूप से नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली के कारण सोसाइटी में पानी नहीं आ रहा, वहीं लिफ्ट भी काम नहीं कर रही जिसके कारण बुजुर्गों को परेशानी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट उनसे बात तक नहीं कर रहा है। वहीं जब तक उनकी जायज मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।