
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 सितंबर। फरीदाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह गाजीपुर रोड, डबुआ कालोनी में घर में घुसकर गोली चलाने व मारपीट के एक मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने 3 आरोपियों को डबुआ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आकाश बैंसला निवासी गाजीपुर रोड डबुआ कालोनी ने थाना डबुआ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 8 सितंबर को सुबह करीब 4.45 बजे वह अपने घर पर सो रहा था, तभी कमल बडाना व अन्य 6/7 व्यक्ति उसके घर में घुसे और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। जब दरवाजा पूरी तरह से नहीं टूट पाया तो मकान के जंगले से कमल ने शिकायतकर्ता पर दो फायर किए, जिसमें वह बाल बाल बच गया। इसके उपरांत उसकी मां ने जब शोर मचाकर बचाव किया तो उसके साथियों ने शिकायतकर्ता की मां के सिर व पैरों में चोट मारी, जिस पर थाना डबुआ में हत्या के प्रयास, मारपीट व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले की गंभीरता के मद्देनजर अपराध शाखा सेक्टर 30 को आरोपियों की गिरफ्तार के बारे में निर्देशित किया गया। जिस पर अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी कमल भडाना के भाई प्रवींद्र भडाना, जितेंद्र भडाना वासियान गांव पावटा मोहताबाद हाल डबुआ कालोनी व राशिद मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल संत नगर ओल्ड फरीदाबाद को डबुआ कालोनी से गिरफ्तार किया है। दोनों भाई घटना के षडयंत्र में शामिल थे।
पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी कमल भडाना जेल में बंद था, जहां पर उसका शिकायतकर्ता के साथ झगड़ा हुआ था। जिसकी रंजिश रखते हुए कमल ने अपने भाई परविंदर व जितेंद्र के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को खत्म करने का षड्यंत्र रचा। फिर कमल ने अपने साथी राशिद व अन्य के साथ मिलकर 8 सितंबर की सुबह शिकायतकर्ता के घर में घुसकर गोली चलाई।
आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से परविंदर व जितेंद्र के जेल में बंद करने के आदेश हुए हैं तथा राशिद को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।