
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 सितंबर। फरीदाबाद शहर में मिलावटी और अस्वच्छ मिठाईयों पर रोक लगाने के लिए सीएम फ्लाइंग, फूड एंड सेफ्टी विभाग और पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की है। टीम ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर रसगुल्ले बनाने और सप्लाई करने वाले दो गोदामों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने गोदामों की साफ-सफाई व्यवस्था और हाइजीन की स्थिति की जांच की। जांच में कई कमियां सामने आईं, जिनकी जानकारी मौके पर ही गोदाम मालिकों को दे दी गई। फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि गोदामों में करीब 200 से 250 किलो तक तैयार रसगुल्ले मिले, जिन्हें बाहर सप्लाई करने के लिए रखा गया था।
स्वास्थ्य विभाग ने मौके से रसगुल्लों के सैंपल उठाकर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुनीत शर्मा ने बताया कि यदि जांच रिपोर्ट में मिठाई के सैंपल फेल पाए जाते हैं तो संबंधित गोदाम मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।