
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 सितंबर। फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ा कदम उठाते हुए बीडीपीओ पूजा शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूजा शर्मा पर वर्ष 2022 में गांव मुंजेड़ी में विकास कार्यों के नाम पर भारी वित्तीय अनियमितताएं करने का आरोप है। महज 2 माह की अवधि में विभागीय खाते से करीब 30 करोड़ रुपये निकाले गए थे।
इस मामले की शुरुआत सदर थाना पुलिस द्वारा दर्ज FIR से हुई थी, जिसकी जांच बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपी गई। जांच के दौरान ठोस साक्ष्य मिलने पर पूजा शर्मा के साथ ही ठेकेदार हीरालाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
ACB अधिकारियों के अनुसार, यह घोटाला सुनियोजित तरीके से किया गया था और इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, जांच आगे बढ़ने के साथ ही और आरोपियों की गिरफ्तारी की भी संभावना है।