Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 दिसंबर। फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी के खांडवी क्षेत्र की गली नंबर 6 में सीवर की लाइन डालने जाने के दौरान राम नाम की ईंट का प्रयोग किया जा रहा था। जिसे देख कर लोग भड़क उठे। जैसे ही इसकी सूचना बजरंग दल को मिली तो दल के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे और इसका जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया।



