Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 दिसंबर। राष्ट्रीय सनातन संस्था 13-14 दिसंबर को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में सनातन राष्ट्रीय शंखनाद महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। जिसमें सनातन संस्कृति की सुरक्षा और भारत की सुरक्षा विषय पर अलग-अलग दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे और यह कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के विचारों पर आधारित होंगे। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज के शस्त्रों की प्रदर्शनी भी भारत मंडपम के सभागार में लगाई जाएगी। साथ ही 17वीं शताब्दी के ऐतिहासिक मूल्य रखने वाले शस्त्र भी इस प्रदर्शनी में रखे जाएंगे और रामसेतु पत्थर, विभिन्न आकार के शालिगराम, शंकर शंकर और रुद्राक्ष भी देखने को मिलेंगे।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करने पहुंचे सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन हंसराज ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत करेंगे और केंद्र सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि भारत मंडपम में आगामी 13-14 दिसंबर को सनातन राष्ट्रीय शंखनाद महोत्सव के तहत पहले दिन 13 दिसंबर को स्वराज्य संवाद और भारत की संस्कृति की सुरक्षा पर चर्चा होगी तथा भारत के मंदिरों पर भी वार्तालाप होगी। वहीं दूसरे दिन भारत की सुरक्षा के विषय पर चर्चा होगी और अंत में संत समाज का भी आयोजन होगा। जिसमें संत समाज के दिग्गज शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आप सब इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और सनातन राष्ट्रीय शंखनाद.इन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाए।



