Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 दिसंबर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने डीआईसी कार्यालय के एक क्लर्क को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। शिकायतकर्ता सरदार अमरीक सिंह की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि क्लर्क ने अमरीक सिंह से उनके चुनाव संबंधी काम करवाने के नाम पर पैसे मांगे थे।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष योजना बनाई। टीम ने आरोपी से मिलने के लिए बीके अस्पताल का स्थान तय किया और वहां पहुंचकर उसे धर दबोचा। इस दौरान इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि जब दोनों के हाथ पानी में धोए गए तो नोटों पर पाउडर की उपस्थिति मिली, जिससे रिश्वत की पुष्टि हुई।
शिकायतकर्ता सरदार अमरीक सिंह ने भी एसीबी के साथ सहयोग किया और आरोपी को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एसीबी कार्यालय ले जाया गया। इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और सरकारी कर्मचारियों को अनुशासन में रखने का संदेश गया है।



