Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 18 दिसंबर। फरीदाबाद जिले का सरकारी स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले भी इस स्कूल की एक वीडियो खूब वायरल हुई। दरअसल मामला जवाहर कॉलोनी स्थित सारन के सरकारी स्कूल का है। जहां पर एक टीचर स्टूडेंट के पांव के तलवे पर डंडों की बरसात करता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट नौवीं कक्षा में पढ़ता है। वह स्कूल से बंक कर चला गया जिसके बाद मंगलवार को जब स्कूल लौटा तो टीचर ने उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान केवल एक ही नहीं दो स्टूडेंट्स की पिटाई की गई है। मामले की जानकारी पुलिस को मिली जिसके सारन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टूडेंट को दो अन्य स्टूडेंट्स ने पकड़ा हुआ है और बच्चे के पैर पर टीचर अंधाधुंध डंडे बरसा रहा है। पिटाई को देखने के बाद पेरेंट्स भी इसकी निंदा कर रहे है। इसके साथ ही उस टीचर पर मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। स्टूडेंट्स ने बताया कि टीचर मैथ्स सब्जेक्ट पढ़ाता है। सारन स्कूल के इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए है जिसमें स्कूल के प्राइमरी के बच्चे से झाड़ू लगाते और कूड़ा उठाते नजर आ रहे थे। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा था। एक बार फिर स्कूल चर्चा में बना हुआ है। स्टूडेंट्स की पिटाई का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मामले ने तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस हरकत में आ गए हैं। सारन थाना प्रभारी बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस स्टेशन में टीचर, पैरेंट्स समेत पीड़ित स्टूडेंट्स तथा अन्य स्टूडेंट्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।



