
फरीदाबाद में नायब सिंह सैनी का रोड शो
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
कहा- प्रदेश में निकाय चुनाव में भारी मतों से जीतेगी भाजपा
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को बताया ट्वीट पार्टी
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 फरवरी। हरियाणा में प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद की विभिन्न विधानसभाओ में रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन किया और दावा किया कि निकाय चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। बल्लभगढ़ से इस रोड शो की शुरुआत हुई, जहां विधायक मूलचंद शर्मा ने उनकी अगुवाई की। इस अवसर पर उनके साथ मेयर पद की उम्मीदवार प्रवीण जोशी भी मौजूद रही। सीएम सैनी का रोड शो जहां-जहां से गुजरा वहां वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ट्वीट पार्टी है जो सिर्फ ट्वीट करना ही जानती है।
रोड शो के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे हरियाणा में कमल के निशान को लेकर बहुत ही अच्छा माहौल चल रहा है और पूरे हरियाणा में नगर निगम नगर पालिका और नगर परिषद के उम्मीदवार भारी मतों से जीतने वाले हैं और फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने रोड शो की शुरुआत फरीदाबाद में उन्होंने बल्लभगढ़ से की है और यह पंडित मूलचंद शर्मा का विधानसभा क्षेत्र है जहां रोड शो के दौरान हर वर्ग के लोगों ने सड़कों पर आकर रोड शो की शोभा बढ़ाई है और लोगों में भारी उत्साह है इसके लिए मैं यहां की जनता को धन्यवाद करता हूं।
उन्होंने कहा कि आने वाली 2 मार्च को होने वाले मतदान के लिए लोगों ने मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बनने वाली ट्रिपल इंजन की सरकार जहां प्रदेश लेवल पर घोषणा पत्र लेकर आएगी वहीं स्थानीय लोगों की राय से स्थानीय घोषणा पत्र लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी का संकल्प जो विकसित राष्ट्र का है उसमें हरियाणा अपना भरपूर योगदान देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ट्वीट मास्टर है और सिर्फ ट्वीट करना ही जानती है और वह धरातल पर सिर्फ जीरो है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता ने इन चुनाव को लेकर मन बना लिया है और भारी बहुमत के साथ प्रदेश में कमल खेलेगा।