
file photo source: social media
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
हेलीकाप्टर से फरीदाबाद हेलिपैड ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता हवा हवाई बातें करते हैं और वे धरातल में कहीं भी नजर नहीं आते हैं।
सैनी ने फरीदाबाद वासियों से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमने इससे पहले के संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, वे भी पूरे किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब जो वादे किए हैं, उन्हें भी पूरा करने का काम करेंगे।