
स्कूटी और बाइक से आए थे छह बदमाश
हथियारों से लैस थे बदमाश
घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया
मारपीट की करने के बाद लूट ले गए नकदी और आभूषण
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 मार्च। गुरुग्राम में निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच हथियारबंद डकैत कल रात सेक्टर-4 में एक डॉक्टर के घर में घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। डकैतों ने परिजनों के साथ मारपीट की और लाखों के आभूषण और नकदी लूट कर फरार हो गए। बेखौफ डकैत एक घंटे तक डॉक्टर के घर में रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस डॉग स्क्वॉयड और सीसीटीवी कैमरे की मदद से डकैतों की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बीचोंबीच बसे सेक्टर 4 में छह हथियारबंद डकैतों ने कल रात लगभग 8 बजे डॉक्टर केएल खुराना के घर में डकैती डाली। डॉक्टर खुराना का नूंह में क्लीनिक हैं। वे सेक्टर चार में रहते हैं। वारदात के समय उनके घर का गेट खुला हुआ था और बच्चे बाहर खेल रहे थे।
तभी मौका देखकर छह हथियारबंद नकाबपोश बदमाश घर के घुस गए और गेट को बंद कर लिया। बदमाशों ने घर में घुसकर खुराना दंपति, बेटे और दो घरेलू सहायिकाओं को चाकू और बंदूक दिखकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। डकैत लगभग एक घंटे तक घर में रहे और लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर एसीपी क्राइम वरुण दहिया, डॉग स्क्वॉयड, फिंगरप्रिंट की टीमें मौके पर पहुंची। स्कूटी और बाइक से आए डकैतों ने इन्हें घर से थोड़ी दूर पर पार्क किया था।
सेक्टर-नौ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।