
आप स्पीड पोस्ट की स्पीड से पहुंचेगी रजिस्ट्री, लोगों ने की सराहना
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 18 अगस्त। देश में डाक विभाग द्वारा हाल ही में नया सॉफ्टवेयर लॉन्च करने के बाद तमाम सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं। वहीं, अब डाक विभाग 1 सितंबर से रजिस्ट्री सेवा को स्पीड पोस्ट में मर्ज करने जा रहा है। जिसके चलते अब रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट की स्पीड से अपने गंतव्य स्थान पर डिलीवर होगी। इस सुविधा के शुरू हो जाने से लोगों को काफी लाभ होगा और पहले के मुकाबले रजिस्ट्री तेज स्पीड से कम समय में डिलीवर होगी और ऑनलाइन भी उसका स्टेटस ग्राहक को जानकारी के रूप में मिलता रहेगा। डाक विभाग के अधिकारी के अनुसार 1 सितंबर से रजिस्ट्री 24 से 72 घंटे में डिलीवर हो जाएगी।
फरीदाबाद के पोस्टमास्टर मनोज कुमार ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर के लॉन्च हो जाने के बाद अब डाक विभाग मे रजिस्ट्री की सेवा स्पीड पोस्ट में एक सितंबर से मर्ज हो जाएगी। जिसका ग्राहकों को बहुत लाभ मिलने वाला है क्योंकि स्पीड पोस्ट की गति से अब रजिस्ट्री भी डिलीवर होगी और 24 से 72 घंटे के अंदर डिलीवरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सारा सिस्टम ऑनलाइन होगा और ग्राहक अपने मोबाइल पर ऐप के माध्यम से डिलीवरी का पूरा स्टेटस देख और जान सकेंगे। उन्होंने कहा कि नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से डाक विभाग से संबंधित तमाम सुविधाएं ऑनलाइन दी जा रही है।
वहीं, स्थानीय युवक पीयूष सिंगल ने डाक विभाग के इस कदम की सराहना की है। उसका कहना था कि रजिस्ट्री में ज्यादातर डॉक्यूमेंट कॉन्फिडेंशियल होते हैं और अब एक सितंबर से रजिस्ट्री की प्रक्रिया जब स्पीड पोस्ट में मर्ज हो जाएगी तो रजिस्ट्री पहले के मुकाबले बहुत जल्दी डिलीवर होगी और यह डाक विभाग में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
दरअसल स्पीड पोस्ट सेवा और रजिस्ट्री सेवा का इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग में पहले अलग था और इससे कोई विशेष लाभ नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब स्पीड पोस्ट की स्पीड से रजिस्टर पोस्ट पहुंचेगी और रजिस्ट्री की डिलीवरी भी ओटीपी आधारित होगी। ओटीपी बताने पर ही डिलीवरी मिलेगी, जोकि एक सुरक्षित प्रक्रिया होगी।