
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 30 मार्च। फरीदाबाद के सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर में आज बड़े ही अनोखे अंदाज के साथ प्रथम नवरात्रि पर बड़ी ही धूमधाम के साथ ज्योति प्रचंड की गई। इस पावन अवसर पर मंदिर के स्कूल की नन्हीं छात्राएं देवी माता के स्वरूप में तैयार होकर आईं और सभी श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से उन्हें तिलक किया और उनकी आरती उतारी। खास बात यह रही कि इस बार देवी माता के स्वरूप में नन्हीं छात्राओं ने ही ज्योत को प्रचंड किया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया का कहना था कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, धर्म और और हिंदू त्योहारों की जानकारी मिल सके। भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु देवी माता के नन्हें स्वरूपों को देखकर भाव विभोर को उठे और देवी माता का जय घोष किया।
पहली बार नवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रशासन द्वारा बड़े ही भव्य रूप से वैष्णो देवी माता की गुफा का निर्माण किया गया है और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा से लेकर हर तरह के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि इस बार नवरात्रि के अवसर पर मां ज्वाला जी से माता की ज्योति को लाया गया है और मंदिर के स्कूल की नन्हीं छात्राएं देवी माता के स्वरूप में पहुंची हैं जिनके द्वारा जोत को प्रचंड करवाया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, धर्म और और हिंदू त्योहारों की जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बार विशेष रूप से माता वैष्णो देवी की गुफा बनाई गई है ताकि श्रद्धालु इन नवरात्रों में यहीं पर ही माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकें।
इस अवसर पर देवी माता का स्वरूप बनी नन्ही छात्राओं की माताओं ने कहा कि उन्हें अपनी बच्चियों को देवी माता के स्वरूप में देखकर बहुत अच्छा लगा और यह मंदिर प्रशासन की पहल सच में दिल को छू लेने वाली है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से बच्चों में संस्कार उत्पन्न होंगे।