
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 जुलाई। फरीदाबाद की विजिलेंस विभाग की टीम ने कल फिल्मी अंदाज में मार्केट कमेटी के नीलामी अधिकारी को पकड़ा। दरअसल पलवल मार्केट कमेटी में कार्यरत नीलामी अधिकारी ने एक व्यक्ति से दुकानों के कंप्लीशन सर्टिफिकेट की एवज में 1 लाख 30 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दी। विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मामले में टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर संतराम कर रहे थे। संतराम और उनकी टीम ने सतीश को 1 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में उस समय पकड़ा, जब सतीश विजिलेंस टीम को देखकर अपनी कार से निकलकर भाग रहा था। जिसके बाद इंस्पेक्टर संतराम और उनकी टीम ने उसे फिल्मी अंदाज में धरदबोचा। जिस समय यह पूरी घटना घटी, उस समय का वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल टीम की तरफ से आरोपी के खिलाफ विभाग के कार्रवाई की जा रही है।