Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 अक्टूबर। फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले का समापन समारोह कल आयोजित किया जाएगा। इस मेले के समापन समारोह को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल अपने संबोधन के साथ करेंगे। 2 अक्टूबर से चले इस मेले का 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे समापन किया जाएगा। मेले में 456 स्टॉल लगाए गए, जिसमें स्वदेशी थीम के तहत उन कलाकारों को स्टॉल दी गई, जो ज्यादातर अपने हाथों से सभी बनाई गई कलाकृतियों और सामानों का बेचने के लिए लाए थे। इधर, मेले में आए दर्शकों ने खाने के स्टॉल पर खाने का लुत्फ उठाया। दर्शकों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग जगह से आए लोकगीत कलाकारों ने भी अपनी-अपनी धुन से लोगों का मनोरंजन किया।
यहां आए दर्शकों ने मेले के आयोजन को सराहा और बताया कि ऐसे मेले के आयोजन से अपनी संस्कृति और विरासत से रू-ब-रू होने का मौका मिलता है। सभी को यहां आकर देश में निर्मित उत्पादों को खरीदकर उनको बनाने वालों का हौंसला बढ़ाना चाहिए। वहीं, जिला विधिक सेवा के कर्मचारी भड़ाना ने बताया कि जिला विधिक सेवा के कैंप में भी लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। दुकानदारों ने इस आयोजन को बहुत अच्छा बताया। साथ ही मेले के आयोजकों से गुहार लगाई की वे स्टॉल लगाने वालों के लिए भी खाने और रहने की सुविधा प्रदान करें।
उधर, मेले के नोडल अधिकारी हरविंदर ने बताया कि दूसरी बार लगाए गए दीवाली मेले को आने वाले समय में और भव्य रूप से मनाया जाएगा।



