Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 31 जनवरी। फरीदाबाद में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने आज विश्वप्रसिद्ध 39वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान मेला स्थल पर दूर दूर से आए पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। जहां एक और देश की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। वहीं, तरह तरह के व्यंजन जी को ललचा रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति और देश विदेश से आए शिल्पकारों व मेहमानों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि सूरजकुंड मेला आत्मनिर्भरता का जीता जागता प्रमाण है।
इस वर्ष मेले का थीम भी लोकल टू ग्लोबल और आत्मनिर्भर भारत है और इस मेले के असली नायक अपनी कला का प्रदर्शन करने यहां आए शिल्पकार हैं। उन्होंने कहा कि जहां अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता में विश्व की सबसे पुरानी और गौरवशाली सभ्यताओं में से एक मिस्र इस बार मेले में शामिल हुआ है वहीं इसके सहभागी राज्य उत्तर प्रदेश और मेघालय हैं। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और 15 फरवरी तक चलने वाला यह मेला लाखों लोगों की चहल-पहल से गूंजेगा। ऐसे शिल्प मेले शिल्पकारों की प्रतिभा को निखारने और पर्यटन को बढ़ावा देने का करते काम हैं।



