लाखों का सामान जलकर राख
कादीपुर में सुबह 4 बजे लगी अचानक आग
दो दर्जन गाड़ियों को लगाने पड़े 100 राउंड
गुरुग्राम, 20 दिसंबर। गुरुग्राम में आज सुबह एक प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग को बुझाने के लिए पहले दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, परंतु उसकी विभीषका को देखते हुए 22 और गाड़ियों को मैदान में उतराना पड़ा। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कादीपुर इलाके में एक प्लास्टिक कबाड़ का गोदाम आज सुबह 4 बजे धधकने लगा। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेजी से फैल रही आग ने पास की दो फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग और फैक्ट्रियों या इमारतों को अपने आगोश में ना ले ले इसके लिए दमकल विभाग की 24 गाड़ियों को अलग-अलग दमकल केंद्रों से मंगाया गया। दमकल विभाग की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए 100 राउंड लगाने पड़े। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में लगी आग की वजह से एक पिचकारी व होली का सामान वाली और टैंट हाउस फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जल गया। पिचकारी व होली का सामान वाली फैक्ट्री के मालिक अनिल नागपाल ने बताया कि साथ लगी प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में लगी आग उनकी फैक्ट्री तक भी पहुंच गई। जिस वजह से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फायर अधिकारी जगबीर ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर यहां चार गाड़ियों के साथ पहुंचे थे। परंतु आग की विकरालता को देखते हुए दूसरे दमकल केंद्रों से भी गाड़ियों को बुलाना पड़ा। आग को काबू पा लिया गया है। गनीमत यह रही कि समय रहते वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। इन्हीं कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।