Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस को इस साल विभिन्न माध्यमों से कुल 103655 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 97896 शिकायतों का निपटारा गुरुग्राम पुलिस द्वारा किया जा चुका है और 5759 लंबित शिकायतों की जांच की जा रही है।
👉🏻 वर्ष–2024 में विभिन्न आयोगों (NHRC, HHRC, NCW, HSWC, NCPCR, HCPCR Complaints) के माध्यम से पुलिस आयुक्त कार्यालय में कुल 693 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 664 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है तथा 29 शिकायतों की जांच की जा रही है।
👉🏻 वर्ष–2024 में पुलिस महानिदेशक, हरियाणा (DGP Complaints) कार्यालय के माध्यम से पुलिस आयुक्त कार्यालय में कुल 1642 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 1635 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है तथा 7 शिकायतों की जांच की जा रही है।
👉🏻 वर्ष–2024 में पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम (CP Complaints) कार्यालय में कुल 8390 शिकायतें प्राप्त हुई, गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन सभी 8390 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।
👉🏻 वर्ष–2024 में गुरुग्राम पुलिस को ई-मेल के माध्यम (E-Mail Complaints) में कुल 12559 शिकायतें प्राप्त हुई, गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन सभी 12559 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।
👉🏻 वर्ष–2024 में गुरुग्राम पुलिस को जन सुनवाई के दौरान (पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के समक्ष पेश होकर) कुल 919 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 829 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस निपटारा किया जा चुका है तथा 90 शिकायतों की जांच की जा रही है।
👉🏻 वर्ष–2024 में गुरुग्राम पुलिस को समाधान प्रकोष्ठ/जिला उपायुक्त, गुरुग्राम के माध्यम से कुल 282 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 260 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस निपटारा किया जा चुका है तथा 22 शिकायतों की जांच की जा रही है।
👉🏻 वर्ष–2024 में Centralized Public Grievance Redressal and Monitoring System (CPGRAMS/PM Window) के माध्यम से पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम में कुल 1310 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 1239 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस निपटारा किया जा चुका है तथा 71 शिकायतों की जांच की जा रही है।
👉🏻 वर्ष–2024 में मुख्यमंत्री विंडो (CM Window) के माध्यम से पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम में कुल 1815 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 1680 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस निपटारा किया जा चुका है तथा 135 शिकायतों की जांच की जा रही है।
👉🏻 वर्ष–2024 में Harsamay Portal (CCTNS/पुलिस थानों में) के माध्यम से 74650 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 69280 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस द्वारा निपटारा किया गया तथा 5370 शिकायतों की जांच की जा रही है।
👉🏻 वर्ष–2024 में Social Media Grievance Tracker (SMGT/Social Media) के माध्यम से कुल 1395 शिकायतें/टिकट्स प्राप्त हुई, जिनमें से 1360 शिकायतों/टिकट्स का गुरुग्राम पुलिस द्वारा निपटारा किया गया तथा 35 शिकायतों/टिकट्स की जांच की जा रही है।