
file photo source : social media
गावस्कर-बॉर्डर सीरीज को बराबर करने की चुनौती
`चैंपियन ट्रॉफी में होगा पाकिस्तान से मुकाबला`
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2024 की खट्टी-मीठी यादें छोड़कर साल 2025 में टीम को आगे बढ़ना होगा। इस साल कुल तीन आईसीसी विश्व कप आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए टीम को एकजुटता दिखानी होगी जिससे किक्रेट प्रेमियों को खुश होने का मौका मिल सके। इस साल कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास भी ले सकते हैं। जिससे लाखों किक्रेट प्रेमियों के दिल टूट जाएंगे। टीम के लिए साल 2025 में पहली चुनौती तो तीन फरवरी से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में आस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट सीरीज बराबर करने की होगी और गावस्कर -बॉर्डर ट्रॉफी अपने पास रखनी होगी। आस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। इससे बड़ी चुनौती फरवरी 2025 से शुरू होने वाली चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम को हराना होगा।
-साल 2025 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी को पांचवां टेस्ट खेलेगी।
-इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ घरेलू सीरीज खेलेगी। इसमें टी20 और वनडे खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 20 जनवरी से होगी।
-इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बंग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।
-जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र की शुरुआत करेगी।
इस दौरे पर भारत पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
हेडिंग्ले में 20 जून से टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी।
दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 2 जून से एजबेस्टन में होगी।
सीरीज के बाकी मैच 10 जुलाई (लॉर्ड्स), 23 जुलाई (मैनचेस्टर), और 31 जुलाई (केनिंग्टन ओवल) को खेले जाएंगे।
#Team_India #Cricket #Border_Gavaskar_Trophy