
मिला स्टंटबाजी का मजा, चढ़े गुरुग्राम पुलिस के हत्थे
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने डेढ़ दर्जन गाड़ियों से स्टंटबाजी कर रोड जाम करने वाले 3 स्टंटबाज को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से स्टंट के दौरान प्रयोग 3 कारें (2 थार व 1 फॉर्च्यूनर) भी बरामद की हैं। इन स्टंटबाजों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन गाड़ियों ने राजेंद्रा पार्क पुलिस थाना क्षेत्र के 75 फुटा रोड, नजदीक शोभासिटी सेक्टर-108 रेडलाइट के पास सड़क को जाम कर दिया था और उनके द्वारा लगातार सायरन बजाया जा रहा था और कुछ युवा वीडियो बना रहे थे, कुछ खिड़की पर बैठे थे और कुछ सनरूफ खोलकर खड़े थे।
पुलिस के अनुसार राजेंद्रा पार्क थानाक्षेत्र के वायरल वीडियो में 1 गाड़ी में 3 लड़के खड़े व पीछे 8-10 गाड़ियों में कुछ नौजवान लड़के सनरूफ खोलकर खड़े, कुछ लड़के गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकले हुए, 2 लड़के उनका वीडियो बनाते तथा गाड़ियों से स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे थे। इन गाड़ी चालकों द्वारा स्टंटबाजी करके अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालने के आरोप में कल थाना राजेंद्रा पार्क में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में आज 3 आरोपियों को गुरुग्राम से पकड़ा। आरोपियों की पहचान हिमांशु (उम्र-22 वर्ष) निवासी दमदमा रोड़ खाईका सोहना, सागर (उम्र-24 वर्ष) और कौशल (उम्र-24 वर्ष) दोनों निवासी पीरागढ़ी, दिल्ली के रूप में हुई।