
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अगस्त। मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में विपक्ष के अनुपस्थित रहने पर भाजपा के दोनों उम्मीदवार इन पदों पर निर्विरोध चुने गए। प्रतिष्ठा की इस लड़ाई में फिलहाल राव नरबीर सिंह का पलड़ा भारी हो गया है। बाकी आने वाला समय बताएगा कि नाक की इस लड़ाई में राव इंद्रजीत का एक कदम पीछे खींच लेने के पीछे क्या मकसद था।
राव इंद्रजीत गुट के पार्षदों के बैठक से दूरी बनाने पर भाजपा पार्षदों ने बैठक और बहुमत का आंकड़ा पूरा होते ही सर्वसम्मति से सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव किया। इस निर्विरोध चुनाव में सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण यादव (वार्ड 12) और डिप्टी मेयर रीमा चौहान (वार्ड 2) का चयन किया गया।
बैठक में कुल 12 पार्षद ही पहुंचे थे, जबकि विपक्ष के आठ पार्षद नहीं पहुंचे थे।