file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने एआई की मदद से अपनी महिला मित्र की अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को असम से गिरफ्तार किया है। आरोपी इससे पहले भी पीड़ित महिला की अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है, जिसका प्रयोग इस वारदात में किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने 12 सितंबर को पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व को एक लिखित शिकायत में बताया कि जब वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव थी तब उसने देखा कि किसी ने उसके नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर उसपर उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पोस्ट कर रखे हैं। फिर इन इंस्टाग्राम पोस्ट को और उसके मॉर्फ किए गए फोटो व वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया है। जिससे समाज में उसकी बेहद बदनामी हो रही है। इस शिकायत पर पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में मामला दर्ज किया गया।
प्रबंधक थाना साइबर अपराध पूर्व के निरीक्षक अमित कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी 20 नंबवर को गुवाहाटी (असम) से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान निलोय बनिक (उम्र-33 वर्ष) निवासी गुवाहाटी असम के रूप में हुई। आरोपी को अदालत गुवाहाटी में पेश करके ट्रांजिट रिमांड लिया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह और पीड़िता एक-दूसरे को जानते थे। निलोय ने महिला को परेशान करने के लिए उसके सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी फोटो ली और एआई की मदद से उस फोटो को न्यूड फोटो व वीडियो के साथ मॉर्फ करके उन्हें आपत्तिजनक और अश्लील रूप दे दिया। फिर उसने पीड़िता के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उस आईडी का प्रयोग करके उसके द्वारा तैयार की गई फोटो और वीडियो को पोस्ट किया।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि वह पहले भी पीड़ित महिला को इस तरह से तंग कर चुका है। जिस संबंध में पीड़िता द्वारा पहले भी मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, परंतु उसने हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से इस वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया मोबाइल रिकवर किया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है। पुलिस द्वारा आरोपी को कल न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग को अनुसंधान जारी है।



