
कादरपुर स्थित सीआरपीएफ के प्रशिक्षण अकादमी पहुंचे मुख्यमंत्री
प्रशिक्षु अधिकारियों के 55वें ‘पासिंग आउट परेड’ में मुख्य अतिथि थे सीएम
सीआरएपीएफ को मिले 39 जवान
मुख्यमंत्री सैनी ने किया परेड का निरीक्षण
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नवनियुक्त अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की सेवा करें और ऐसे फैसले लें जो उनकी भलाई के लिए हों।
मुख्यमंत्री यहां कादरपुर स्थित प्रशिक्षण अकादमी में सीआरपीएफ के प्रशिक्षु अधिकारियों के 55वें बैच की ‘पासिंग आउट परेड’ में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह आपके जीवन का एक नया अध्याय है। मैं आपके सफल, रोमांचक और चुनौतीपूर्ण करियर की कामना करता हूं।”
सैनी ने युवा अधिकारियों से कहा कि आज राष्ट्रीय ध्वज थामते समय आपको यह याद रखना चाहिए कि यह सेवा लोगों की भलाई के लिए है। उन्होंने कहा ‘‘आपको यह याद रखना चाहिए कि आपके हर फैसले का गहरा प्रभाव पड़ता है और इसलिए आपको उसी के अनुसार काम करना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि आपको न केवल अपराधियों को पकड़ना है, बल्कि समाज में सद्भाव भी सुनिश्चित करना है। अकादमी से बृहस्पतिवार को दो महिलाओं सहित कुल 39 प्रशिक्षु अधिकारी उत्तीर्ण हुए। देश के विभिन्न आंतरिक सुरक्षा विभागों में सहायक कमांडेंट के रूप में तैनात होने वाले इन अधिकारियों को लगभग 52 सप्ताह तक युद्ध कौशल, लड़ाई, गोलीबारी और विभिन्न अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है। लगभग 3.25 लाख कर्मियों वाला सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है। इसे वामपंथी उग्रवाद, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियान और पूर्वाेत्तर के राज्यों में उग्रवाद-रोधी अभियान के तीन मुख्य क्षेत्रों में तैनात किया जाता है।