
File photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 मई। गुरुग्राम जिले में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 34 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 17 मरीज ठीक हो चुके हैं। बाकी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
मंगलवार को मिले मरीजों में सेक्टर 42 का 31 वर्षीय युवक, हयातपुर का 50 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 56 में 29 वर्षीय युवक, सेक्टर 49 की 32 वर्षीय महिला, सेक्टर 67 में 32 वर्षीय युवक और सेक्टर 37सी में 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें से केवल हयातपुर के 50 वर्षीय मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। वह गंगा स्नान के लिए हरिद्वार गया था। हरिद्वार से लौटने के बाद बीमार हो गया था और बुखार नहीं टूट रहा था। टेस्ट कराने पर वह कोविड पॉजिटिव मिला है।
बाकी पांच मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। जिससे स्थानीय स्तर पर वायरस के प्रसार की आशंका बढ़ गई है। सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं, और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है, और सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं।
डिप्टी सीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. जेपी रजनीवाल ने बताया कि मई के बाद कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कई महत्वपूर्ण तैयारियां और कदम उठाए हैं। ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू की गई है।
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने कहा कि टेस्टिंग को बढ़ाने का फैसला लिया है। सभी संदिग्ध मामलों में रैपिड एंटीजन और RT-PCR टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से जिन मरीजों में सांस की बीमारी या कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।
सरकारी और निजी अस्पतालों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की उपलब्धता की जांच की जा रही है।