
Image Source : Social Media
7 लाख 60 हजार रुपये, 7 मोबाइल व 3 सिम कार्ड बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 मार्च। देशभर में 11 हजार लोगों से 87 करोड़ की ठगी करने वाले 7 साइबर ठग अब सलाखों के पीछे हैं। गुरुग्राम पुलिस ने इनको ठगी के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। इनके अपराधिक इतिहास को खंगालने पर इनके द्वारा इतनी बड़ी साइबर ठगी का खुलासा हुआ है।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध के नेतृत्व में जिले के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने इन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था।
साइबर ठग ईश्वर सिंह व सुनील को पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही नरेंद्र ने क्रमशः पिछले साल 4 नवंबर और इस साल 17 फरवरी को अभियोग संख्या 146/2024 में गिरफ्तार किया था।
सोनू कुमार निवासी बजरंग नगर, कोटा (राजस्थान) को भी मुख्य सिपाही सुरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ मिलकर 20 जनवरी को अभियोग संख्या 14/2025 में गिरफ्तार किया था।
पवन कुमार शर्मा निवासी कादरपुर को पुलिस थाना साइबर दक्षिण में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात उप निरीक्षक दीपक ने 18 जनवरी को अभियोग संख्या 08/2025 में गिरफ्तार किया था।
नीरज निवासी गांव गोली जिला करनाल को भी उप निरीक्षक दीपक ने 20 फरवरी को अभियोग संख्या 261/2024 में गिरफ्तार किया था।
सलीम निवासी गांव कालिंदी जिला नूंह को पुलिस थाना साइबर मानेसर बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात एएसआई सुधीर ने 16 जनवरी को अभियोग संख्या 209/2024 में गिरफ्तार किया था।
प्रिया मिश्रा निवासी उदयराजगंज जिला सिद्धार्थ नगर (उत्तर-प्रदेश) को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात उप निरीक्षक सुमित ने 23 जनवरी को अभियोग संख्या 138/2024 में गिरफ्तार किया था।
गुरुग्राम पुलिस ने सभी के कब्जे से 7 मोबाइल फोन व 3 सिमकार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर पता चला कि सात ठगों के खिलाफ देशभर में लगभग 87 करोड़ 6 लाख रुपये की ठगी में कुल 10956 शिकायतें और 399 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 22 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व में 2 अभियोग, थाना साइबर अपराध दक्षिण में 3 अभियोग और थाना साइबर अपराध मानेसर में 1 अभियोग दर्ज है।
गुरुग्राम पुलिस की जांच में यह सामने आया कि सभी ठग साइबर बुलिंग/स्टॉकिंग, जानकार बनकर, निवेश के नाम पर ठगी करते थे।
पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 7 लाख 60 हजार रुपये, 7 मोबाइल फोन व 3 सिम कार्ड बरामद किए थे। मोबाइल फोन जांच आई4सी से कराने उपरांत आई4सी की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों का खुलासा किया है।