केंद्र की डेढ़ लाख रुपये की कैशेलस योजना
गुरुग्राम यातायात पुलिस के अधिकारियों की बैठक में दिए गए दिशानिर्देश
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 मार्च। गुरुग्राम में हादसों के दौरान घायलों को समय पर कैशलेस सुविधा के साथ उपचार मिल सके और उनकी कीमत जान बच सके पर आज यातायात पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश दिए गए। केंद्र सरकार की डेढ़ लाख रुपये की कैशलेस इलाज की सुविधा को लेकर आज यहां यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकुला शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात/हाइवे करनाल हरियाणा एचएस दून के निर्देशानुसार कार्य करते हुए गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने हादसे में घायलों को 1.50 लाख तक की कैशलेस सुविधा प्रदान कराने के संबंध में बैठक ली। जिसमें एक्सीडेंट से संबंधित जानकारी आईडीएआर पर भरवाना और घायलों को तुरंत नजदीकी पैनल वाले हॉस्पिटल में गोल्डन ऑवर में लेकर जाना, ताकि समय रहते उसका उपचार कराकर उसकी जान बचाई जा सके के संबंध में सभी यातायात पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली।
इस मीटिंग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय हाइवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेंद्र कौर, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम विरेंद्र सिंह और यातायात में तैनात सभी यातायात अधिकारी ट्रैफिक भी मौजूद थे
पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने बैठक के दौरान मौजूद सभी यातायात पुलिस अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश देते हुए बतलाया कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई एक्सीडेंट कैशलैस स्कीम के तहत सड़क हादसों में होने वाले घायलों को तुरंत नजदीकी पैनल वाले अस्पताल में बिना देरी के उपचार कराना, आईडीएआर पर घायलों की जानकारी के साथ-साथ इस बात भी ध्यान रखना कि संबंधित हॉस्पिटल भी एक्सीडेंट से संबंधित प्रक्रियाएं भी पूर्ण करे और घायल को उपचार के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही 1.50 लाख रुपये तक कैशलैस स्कीम का लाभ मिल सके। पैनल के अनुसार लिस्ट के मुताबिक अस्पतालों में एक्सीडेंट के दौरान घायलों का 1.50 लाख रुपये तक कैशलैस उपचार किया जाएगा और घायलों की जान समय रहते बचाई जा सके। गुरुग्राम में तैनात सभी थानों के एसएचओ को भी 1.50 लाख रुपये तक कैशलैस स्कीम के बारे में पहले से ही सूचना दी जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि यातायात गुरुग्राम पुलिस आप सभी से अपील करती है कि 1.50 लाख रुपये कैशलेस स्कीम बारे में अधिक- अधिक लोगों के साथ साझा करें और किसी भी जगह कोई भी दुर्घटना होने पर सबसे पहले इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दे, ताकि जरूरत वाले घायल व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके।



