
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 मार्च। गुरुग्राम में एक टैक्सी चालक की हैवानियत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टैक्सी चालक ने गली में लेटे हुए कुत्ते को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे कुत्ते ने तड़प-तड़प कर दमतोड़ दिया। पशु वेलफेयर के लिए काम करने वाली एक महिला ने इसको लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला 22 मार्च सुबह 11 बजे राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के सूरत नगर गली नंबर 17 का है। सीसीटीवी में दिख रहा है यहां पर एक घर के आगे एक कुत्ता लेटा हुआ है। तभी एक टैक्सी (एचआर55एल0730) आती है और लेटे हुए कुत्ते पर चढ़ जाती है। टैक्सी का अगला पहिया कुत्ते के ऊपर से निकल जाता है और गाड़ी उसे आगे घसीटते हुए ले जाती है। दर्द से बिलबिला रहा कुत्ता चीखने लगा तो चालक ने कुछ क्षण के लिए उसने गाड़ी रोक दी। परंतु बेबर्द चालक गाड़ी से बाहर नहीं निकला और उसने एक बार फिर से गाड़ी को आगे बढ़ा दिया और पिछला पहिया कुत्ते के ऊपर से गुजार दिया। घायल कुत्ता उठकर थोड़ी दूर आगे गया और बाद में एक जगह गिर कर बुरी तरह तड़पने लगा और उसने वहीं दमतोड़ दिया।
बताया जा रहा है वहां खेल रहे कुछ बच्चों ने टैक्सी चालक का विरोध भी किया तो उसने उन्हें धमका दिया। जिसके बाद बच्चों ने कुत्ते का दफना दिया। इसके बाद गली के कुछ लोगों ने पशु वेलफेयर के लिए काम करने वालीं राजीव नगर ईस्ट निवासी सुमन मिश्रा से संपर्क किया। इसके बाद सुमन मिश्रा ने पूरी जानकारी प्राप्त कर राजेंद्रा पार्क थाने में टैक्सी चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवा दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता सुमन मिश्रा का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचीं तो टैक्सी चालक और उसके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सुमन मिश्रा ने एफआइआर में कहा है कि जब उन्होंने शनिवार रात 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया तो यहां की निगम पार्षद सुरेखा चौहान ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। जिस चालक ने कुत्ते पर गाड़ी चढ़ाई, उसने भी लड़के बुला लिए। इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
वहीं, इस मामले में भाजपा पार्षद सुरेखा चौहान ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। बिना वजह एफआइआर में उनका नाम लिखवाया गया है। उन्होंने कार चढ़ाने वाले चालक को भी इस कृत्य के लिए डांटा था।
इस बीच, पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।