
file photo source: social media
अब तक नौ आरोपियों की गिरफ्तारी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने अंजुमन मस्जिद दंगे में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अब तक इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 अगस्त को समय करीब 12.15एएम बजे अंजुमन मस्जिद सेक्टर-57 पर बूम प्लाजा की तरफ मुंह पर कपड़ा बांधकर व हाथों में लाठी, डंडे व हथियार समेत करीब 90-100 व्यक्तियों की भीड़ ने अंजुमन मस्जिद को चारों तरफ से घेरकर लिया और वहां पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पर पथराव व फायर करते हुए मस्जिद में आग लगा दी तथा मस्जिद में उपस्थित मोहम्मद साद व खुर्शीद आलम को चोंटे व गोली मारी। बाद में इलाज के दौरान मोहम्मद साद की हिंसा में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस ने थाना सेक्टर-56 में मामला दर्ज किया था।
पुलिस थाना सेक्टर-56 व अपराध शाखा सेक्टर-40 की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस मामले में वांछित व इनामी आरोपी सुखराज उर्फ कपिल उर्फ कुबड़ा निवासी गांव बंधवाड़ी, जिला गुरुग्राम को आज उसके गांव से गिरफ्तार किया।
सुखराज से पूछताछ में पता चला कि अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाली भीड़ में वह भी शामिल था और भीड़ के साथ मिलकर इसने इस वारदात को अंजाम दिया था। सुखराज अभियोग में नामजद होने के बावजूद अपनी गिरफ्तारी छुपाता रहा, जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इस मामले में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।