
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 मार्च। चौधरी मोरधुज की नौंवी पुण्यतिथि पर मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। शिविर का आयोजन कल सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा।
राजीव नगर में गली नंबर 1 के मकान नंबर 841 में लगने वाले शिविर में सामान्य चिकित्सा, हड्डी रोग, नेत्र जांच, दंत रोग त्वचा रोग एवं शल्य चिकित्सा संबंधी जांच की जाएंगी।
शिविर के आयोजक चौधरी मोरधुज मानव कल्याण ट्रस्ट गुरुग्राम, मियांवली बिरादरी गुरुग्राम, पंजाबी बिरादरी महासभा गुरुग्राम और वसुधैव कुटुंबकम् सेवा संस्थान गुरुग्राम के अनुसार महामंडलेश्वर श्री स्वामी धर्मदेव जी महाराज की अनुकंपा से आयोजन में एसजीटी मेडिकल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल और बढेरा गुरुग्राम का भी सहयोग रहेगा।