
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 मई। गुरुग्राम के शिवाजी नगर में 23-24 मई की रात लगभग 3 बजकर 48 मिनट पर दो बाइक सवार चोरों ने राजेंद्र स्वीट्स का ताला तोड़ने की कोशिश की। परंतु वे ताला तोड़ने में सफल नहीं हो सके। युवा चोरों की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कैसे दोनों युवा चोर एक बाइक में आते हैं और बाइक को दुकान के सामने लगाते हैं। फिर वे रात के अंधेरे में बड़े शातिराना अंदाज में इधर-उधर देखते हैं और दुकान के शटर के पास आते हैं और चुपचाप बैठ जाते हैं। वहां से एक वाहन के गुजरने के बाद वे शटर से छेड़छाड़ करते हैं। परंतु उन्हें सफलता नहीं मिलती। इसके बाद वे उठ जाते हैं और एक बार को सीसीटीवी की रेंज से बाहर हो जाते हैं। वे कुछ समय बाद फिर अपनी बाइक के पास आते हैं। इस दौरान एक बुजुर्ग हाथ में डंडा लिए वहां से गुजरता है तो मुंह पर मास्क लगाया युवक बाइक पर बैठ जाता है। इसके लिए एक युवा वहां से गुजरता है। इसके बाद वे दोनों फिर से दुकान के शटर के पास आते हैं और फिर से शटर से छेड़छाड़ करते हैं। सफलता नहीं मिलने पर मास्क लगाया युवक पास से दो ईंट लेकर आता है। गनीमत रही कि वे दोनों युवा चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।