
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 मई। गुरुग्राम के राधा कृष्ण मैरिज गार्डन नरसिंग पुर पर आज नोडल अधिकारी आरएस बाठ का बुलडोजर चला। बुलडोजर ने पार्किंग क्षेत्र के साथ-साथ अतिक्रमण किए हुए हिस्से को ध्वस्त कर दिया। नाले पर किए गए अतिक्रमण की वजह से एनएच48 पर बारिश के मौसम में जलभराव हो जाता है। प्रशासन नाले पर से अतिक्रमण हटाकर यहां पर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करेगा।
जीएमडीए के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (इन्फोर्समेंट विंग) के प्रमुख आरएस बाठ आज सुबह करीब 11 बजे पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर नरसिंग पुर पहुंचे। तीन बुलडोजरों ने बाठ का इशारा मिलते ही नाले की जमीन पर बने अवैध कब्जे ढहाने शुरू कर दिए। बुलडोजरों ने सर्विस लेन के साथ नाले पर बनी अवैध पार्किंग को ध्वस्त कर दिया। यहां पर राधा कृष्ण मैरिज गार्डन ने अवैध पार्किंग बना रखी थी। बुलडोजर ने राधा कृष्ण मैरिज गार्डन द्वारा अतिक्रमण करके बनाई गई एक दीवार को भी ढहा दिया।
मालूम हो कि एनएच 48 में नरसिंग पुर के पास बरसात के मौसम में जबरदस्त जलभराव होता है। बारिश में पहाड़ों से तेज बहाव में नीचे आने वाला पानी एनएच48 समेत एक बड़े भूभाग को अपने आगोश में ले लेता है। यहां के नाले को बड़े नाले जोड़ने जाने वाला प्रोजेक्ट कई सालों से अधर में पड़ा है। दोनों नालों के बीच दूरी मात्र 3 से चार किलोमीटर ही है, जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है। इसका सबसे बड़ा कारण कोई तकनीकी पहलु बताया जा रहा है, जो आज तक यहां के बड़े-बड़े इंजीनियर हल नहीं कर पाए हैं।
फिलहाल इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर यहां पर ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाएगा।