
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 जुलाई। मोबाइल गुम होने पर अपने ही साथी को 5वीं मंजिल से धक्का देकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी आगरा से की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकराी के अनुसार ईपीआर-255 को 4 जुलाई को एक सूचना शंकर की ढाणी बांस कुशला में एक युवक को छत से धक्का देकर हत्या करने के संबंध में प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे बुआ के लड़के ने मृतक की पहचान 22 वर्षीय आकाश पाठक पुत्र शशिकांत निवासी इगलारा जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में की। उसकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। शिकायत में उसने बताया कि उसके मामा का लड़का (आकाश पाठक) काम करने के लिए 15 दिन पहले मानेसर आया था और अपने अन्य साथियों के साथ ढाणी शंकर गांव बांस कुशला में किराए पर रह रहा था। उसको 4 जुलाई को सूचना मिली कि छत से गिरने के कारण आकाश की मत्यु हो गई है। यह सूचना पाकर अपने परिजनों समेत घटनास्थल पर पहुंचा तो उनको पता चला कि आकाश के साथ रहने वाले कन्हैया के साथ मोबाइल गुम होने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते कन्हैया ने रात के समय झगड़ा करते हुए आकाश को मकान की पांचवीं मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।
थाना प्रभारी सत्यवान की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी प्रशांत उर्फ कन्हैया (उम्र 20 वर्ष) निवासी गांव पीन हॉट पालोखरा बरेंडा जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश) को आज समसाबाद रोड़ आगरा से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि कन्हैया आकाश व अपने एक अन्य साथी के साथ बांस कुशला में किराए के मकान में रह रहा था। कन्हैया करीब 15 दिन पहले ही काम की तलाश में मानेसर आया था और 1 जुलाई से एक कंपनी में काम कर रहा था। कन्हैया को कल जब अपना मोबाइल कमरे में नहीं मिला तो उसकी आकाश के साथ कहासुनी हो गई। रात के समय वे मकान की पांचवीं मंजिल पर चले गए। पांचवीं मंजिल पर जाने के बाद मोबाइल गुम होने की बात को लेकर इनकी आपस में कहासुनी हो गई, तो उसने आकाश को छत से धक्का दे दिया और आकाश साथ वाले मकान की छत पर जा गिरा। जिससे आकाश की मौत हो गई।