
Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 5 जुलाई। पलवल अनाज मंडी में मूंग की खरीद सुचारू रूप से की जा रही है। मंडी में अभी तक 22 हजार 592 क्विंटल मूंग की खरीद की जा चुकी है।
आढ़ती महेंद्र मंगला ने बताया कि मंडी में मूंग की आवक 10 जून से शुरू हो गई थी जो कि लगातार चल रही है। मंडी में प्रतिदिन डेढ़ हजार कट्टे मंगू आ रही है। उन्होंने बताया कि अच्छी क्वालिटी की मूंग 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में मूंग को सुखाकर लाए ताकि किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके।
किसान टेकचंद और बिजेंद्र ने बताया कि मंडी में मंगू की फसल को लेकर आए हैं। मंडी में मूंग की फसल का उचित रेट मिल रहा है। मंडी में बिजली, पानी की उचित व्यवस्था की गई है। किसानों ने बताया कि मूंग की फसल किसानों के लिए लाभदायक है। किसानों को जहां फसल का अच्छा रेट मिलता है वहीं मूंग की फसल से खेतों में हरी खाद लग जाती है, जिससे फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है।