
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 मई। गुरुग्राम-उत्तराखंड लव जिहाद मर्डर केस में पुलिस ने दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपी मुस्ताक के पिता और भाई हैं। दोनों ने 32 वर्षीय पूजा की हत्या में मुस्ताक का साथ दिया था। पुलिस ने आरोपी मुस्ताक की निशानदेही पर हत्या की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया चाकू और 1 बाइक (जो आरोपी के भाई सद्दाम के नाम है) बरामद की गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-5 प्रभारी सुखबीर टीम ने इस मामले में आरोपी के भाई व पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सद्दाम हुसैन (उम्र 27 वर्ष) निवासी पीरान कलियार जिला हरिद्वार (उत्तर-प्रदेश) और अली अहमद (उम्र 67 वर्ष) निवासी गांव अमरु खुर्द जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड वर्तमान निवासी बोरी खेड़ा जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई। पुलिस ने 6 जुलाई को अमरिया पीलीभीत (उत्तर-प्रदेश) से सद्दाम को और 13 जुलाई को गांव बोरी खेड़ा जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) से अली अहमद को गिरफ्तार किया था।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि झरना उर्फ पूजा मुस्ताक को ढूंढ़ते हुए इनके घर आ गई थी। जिसके बाद पूजा को लेकर इनके बीच काफी झगड़ा हुआ था। मुस्ताक पूजा को लेकर अपनी बहन के घर गांव अमाऊ जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) चला गया और वे दोनों (सद्दाम व अली अहमद) भी वही आ गए और रात के समय सद्दाम ने पूजा के हाथ व अली अहमद ने पैर पकड़ लिए और मुस्ताक ने चाकू से पूजा का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सद्दाम की बाइक पूजा की लाश को ले जाकर नहर के पूल के नीचे रख दिया। पुलिस ने सद्दाम के पास से वारदात में प्रयोग की गई बाइक की आरसी बरामद की है।
पुलिस द्वारा सद्दाम को 7 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद सोमवार को फिर से अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, अहमद अली को सोमवार को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
मालूम हो कि मुश्ताक ने पिछले साल नवंबर में नदन्ना नहर के पास अपनी लिव इन पार्टनर पूजा की गर्दन को धड़ से काट कर अलग कर दिया था। इसके बाद उसने सिर को प्लास्टिक के कट्टे में बांध कर नहर में बहा दिया था। जबकि, धड़ को गठरी में बांधकर पुल के नीचे फेंक गया था। गुरुग्राम पुलिस ने मुश्ताक को गिरफ्तार कर उसका धड़ तो बरामद कर लिया, लेकिन सिर नहीं मिला था। गुरुग्राम पुलिस ने 30 अप्रैल को मुश्ताक अहमद उर्फ अजीत को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था।
इससे जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें….
गुरुग्राम-उत्तराखंड लव जिहाद मर्डर केसः पूजा का कटा सिर तलाशने नहर में उतरी पुलिस