
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अगस्त। गुरुग्राम में कल तीन लड़कों का अपहरण कर लिया गया। तीनों को अपहृत कर दिल्ली ले जाया गया। पुलिस ने छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों अपहृत सकुशल है। तीनों लड़कों का अपहरण दुकान लगाने पर आपसी झगड़े की रंजिश की वजह से किया गया था। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की गई 1 गाड़ी भी बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सेक्टर-40 को कल 3 लड़कों के अपहरण की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक व्यक्ति ने बताया कि विनीत जो उनके साथ सेक्टर-45 में फूलों की दुकान लगाता है। उसने उसके साथी हजारी के पास फोन करके कहा कि उसके 3 लड़कों को उठा लिया है और दिल्ली ले जा रहा है। मेरे लड़कों में प्रमोद व मुकेश फूलों की दुकान पर काम करते है व तीसरा लड़का जयराम चाय की दुकान पर काम करता है। पुलिस ने तुरंत दिए गए फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस की लोकेशन थाना मैदान गढ़ी दिल्ली की पाई गई। जब उस नंबर में कॉन्टैक्ट किया तो वहां से बताया गया कि वह तीनों लड़कों के साथ पुलिस स्टेशन मैदान गढ़ी दिल्ली में ही है। पुलिस तुरंत पुलिस थाना मैदान गढ़ी दिल्ली पहुंची जहां से अपहरण हुए तीनों लड़के व अपहरण करने वाले विनीत और रोहित मिले और बाकी अपहरण करने वालों को थाना मैदान गढ़ी दिल्ली लाया गया। अपहरण हुए 3 लड़कों के शरीर पर कोई चोट नहीं है लेकिन थप्पड़ मारना पीटना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों व वारदात में प्रयोग 1 गाड़ी को पुलिस थाना सेक्टर-40 गुरुग्राम लाया गया। थाने आने पर पीड़ित प्रमोद निवासी गांव ब्रह्मा डेरा जिला गोंडा (उत्तर-प्रदेश) द्वारा एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह मोहन की फूलों की दुकान सेक्टर-45 में काम करता है। सेक्टर-45 में ही विनीत जो उनकी दुकान से आगे अपनी फूलों की दुकान लगाता है व उसकी दुकान पर कुलदीप काम करता है। कुलदीप आए दिन इनके मालिक मोहन से लड़ाई-झगड़ा करता रहता है। कुलदीप ने 19 अगस्त को भी मोहन के साथ लड़ाई-झगड़ा किया था और उसने अपने मालिक विनीत के पास फोन करके कहा था कि मोहन के साथ झगड़ा हो गया आप आ जाओ। समय करीब 9.30 बजे कुलदीप व विनित एक इको गाड़ी में 3-4 लड़कों के साथ आया और मोहन के बारे में पूछा। जब उन्होंने नहीं बताया तो इनके साथ मारपीट की व इन तीनों भाइयों को 1 इको गाड़ी में जबरदस्ती मारपीट करके बैठा लिया और सेक्टर-65 में घुमाते रहे और मोहन का एड्रेस पूछते रहे, फिर हजारी प्रसाद के पास फोन करके कहा कि तीनों लड़कों को उठा लिया और दिल्ली ले जा रहा हूं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कल ही अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों विनीत उर्फ भड़ाना, सुमित, कुलदीप, राहुल चारों निवासी गांव महाबल, जिला रायबरेली (उत्तर-प्रदेश), भव्य उर्फ सोनू गांव रामपुर जिला रायबरेली (उत्तर-प्रदेश) और गोलू उर्फ योगेश निवासी अम्बेडकर कॉलोनी दिल्ली को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ व अनुसंधान में आरोपियों ने बताया कि उनकी लड़ाई मोहन से दुकान को लेकर काफी दिन से चल रही है। मोहन के साथ 19 अगस्त को कुलदीप की लड़ाई हो गई थी, जिसमें मोहन ने कुलदीप के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते मोहन से बदला लेने के लिए विनीत व अन्य आरोपी दिल्ली से आए थे। परंतु मोहन न मिला तो उसकी दुकान पर काम करने वाले लड़कों को उठा लिया और उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।