
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध गर्भपात एमटीपी किट बेचने वाला फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। स्वास्थ्य विभाग और सिविल अस्पताल गुरुग्राम की टीमों ने 19 अगस्त को एक क्लीनिक पर छापेमारी करके भारी मात्रा में अवैध गर्भपात एमटीपी किट बरामद की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सेक्टर-53 की टीम और सिविल अस्पताल गुरुग्राम की टीम ने 19 अगस्त को छापेमारी करके एक क्लीनिक में अवैध गर्भपात की किट बरामद की। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर सिविल अस्पताल की टीम ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उनकी टीम को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से पता चला कि एक क्लीनिक ऑप्टिकल एंड डेंटल हाइजीन पता मकान नंबर-1960, खाटू श्याम रोड सेक्टर-52 से एक व्यक्ति द्वारा बिना मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी अधिनियम 1975 रजिस्ट्रेशन के अवैध गर्भपात एमटीपी किट की दवाइयां बेच रहा है। जहां पर अस्पताल टीम द्वारा क्लिनिक पर छापेमारी की जहां पर एक व्यक्ति टीम आने की सूचना पर भागता दिखाई दिया व टीम को क्लिनिक में अवैध गर्भपात की कीट एमटीपी व सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट प्रात हुए। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-53 में उपरोक्त धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्लिनिक से 17 मेडिकल कीट व सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट बरामद किए गए।
पुलिस थाना सेक्टर-53 द्वारा इस मामले में एक आरोपी को कल गुरुग्राम से पकड़ा। जिसकी पहचान नानी सरकार निवासी अशोक नगर जिला 24 परगना (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।