
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अगस्त। गुरुग्राम में पुलिस के साथ शनिवार देररात कार सवार एक युवक और युवती ने धक्कामुक्की व हाथापाई की और गालियां दी। पुलिस ने नशे में धुत दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक कार को भी बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सेक्टर-56 पुलिस को एक पुलिसकर्मी ने लिखित शिकायत में बताया कि वह हरियाणा पुलिस में ईएएसई के पद पर सर्विलेंस स्टॉफ गुरुग्राम में तैनात है और वह शनिवार को हांगकांग बाजार सेक्टर-56 में अपने सहकर्मियों के साथ नाका ड्यूटी पर था। देररात लगभग 11.50 बजे कबूतर चौक की तरफ से 1 चालक गाड़ी को तेजगति, गफलत और लापरवाही से चलाता हुआ आया। पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर चालक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे। तभी चालक और गाड़ी में उसके साथ बैठी एक युवती ने ना तो कागजात दिखाए और ना अपना नाम पता बताया और पुलिस को गालियां देना शुरू के दिया। उसके बाद वो दोनों गाड़ी से नीचे उतरकर पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की और हाथापाई करने लगे। दोनों ने शराब का सेवन किया हुआ था। उसके बाद पुलिस दोनों को काबू करके गाड़ी समेत थाने में ले आई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आर्यन दुआ (उम्र 24 वर्ष) निवासी आनंद विहार दिल्ली व औरी वत्सला (उम्र 25 वर्ष) निवासी सीआर पार्क साउथ दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आर्यन किसी निजी कंपनी में सॉफ्वेयर इंजीयर के पद पर कार्य करता है और आरोपी वत्सला भी निजी कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर का काम करती है। दोनों नशे की हालत में कबूतर चौक की तरफ से आ रहे थे और नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत ने भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।