Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच सूदखोरों को गिरफ्तार किया है। सूदखोर 20 प्रतिशत ब्याज पर रुपये देकर अवैध वसूली कर रहे थे। उन्होंने उधार लेने वालों को 7 लाख देकर उनसे 15 लाख रुपये वसूले थे।
पुलिस थाना शिवाजी नगर को 12 अक्टूबर को एक शिकायत अवैध रुपये की मांग करने, मारपीट करने और रकम नहीं देने पर शिकायकर्ता के परिवार को जान से मारने की धमकी देने तथा अवैध वसूली करने के संबंध में प्राप्त हुई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने और उसके भाई ने पिछले साल 30 अगस्त को ललित, नितिन, प्रवीण, हिमांशु, संजय और दो अन्य व्यक्तियों से 7 लाख रुपये उधार लिए थे, जिनके बदले वे 20 प्रतिशत ब्याज के साथ करीब 15 लाख रुपये वापस लौटा चुके हैं। फिर भी उधार देने वाले 25 लाख रुपये की अवैध मांग कर रहे हैं और रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस साल 7 सितंबर को आरोपियों ने उसकी (शिकायतकर्ता) दुकान पर आकर गाली-गलौच, मारपीट और 64,000 रुपये छीनने की कोशिश की और गोली मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उसके पिता के एसबीआई बैंक खाते से तीन चेक (प्रत्येक 5 लाख के) और उसके व उसके भाई के खाली हस्ताक्षरित चेक जबरन रखे हुए हैं, जिन्हें दुरुपयोग करने की भी धमकी देते हैं।
पुलिस थाना शिवाजी नगर ने मामला दर्ज करते हुए 5 आरोपियों कृष्ण उर्फ नितिन निवासी अजीत कॉलोनी रोहतक, हिमांशु (उम्र-25 वर्ष), संजय (उम्र-41 वर्ष), ललित (उम्र-27 वर्ष) और प्रवीन सभी निवासी गांव कबूलपुर रोहतक को आज गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वर्ष 2022-23 से ब्याज पर पैसे देने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



