Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने एटीएम बूथ में नगदी निकालने आई एक महिला का एटीएम कार्ड चोरी करके रुपये निकालने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 8 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस द्वारा आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 4 नवंबर को एक महिला ने पुलिस थाना बादशाहपुर को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया था कि 03.11.2024 को जब वह सोहना बादशाहपुर रोड़ पर बने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ में एटीएम मशीन से रुपये निकाल रही थी, तब एक लड़के ने उसके एटीम कार्ड के पिन देख लिए और उसी दौरान उसका एटीएम कार्ड भी चोरी करके बाइक पर सवार होकर भाग गया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना बदशाहपुर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 1 आरोपी को कल सेक्टर-43 से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान तारीफ (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव उटावड़ जिला पलवल (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीड़िता जब एटीएम से रुपये निकाल रही थी तो उसने और उसके अन्य साथियों ने उसके एटीएम कार्ड में पिन नंबर देख लिए और उइसी दौरान उसका एटीएम कार्ड भी चोरी कर लिया, फिर उसके एटीएम कार्ड का प्रयोग करके उसके बैंक खाते से 40 हजार रुपये नगद निकालकर आपस में बांट लिए।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि तारीफ पर चोरी का एक मामला गुरुग्राम जिले में पहले से दर्ज है। पुलिस द्वारा उसके पास से 8 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं।



