Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अक्टूबर। एक युवतीने डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आए गुरुग्राम के एमएनसी में काम करने वाले एक अधेड़ को अपने प्रेमजाल में फंसाकर 73 लाख रुपये से अधिक का चूना लगा दिया। युवती ने यह रकम निवेश से मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर हड़पी। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले 50 वर्षीय कर्मी ऑनलाइन डेटिंग ऐप bumble के जरिए एक युवती से संपर्क में आया। इसके बाद युवती और उसके बीच में कई बार वीडियो कॉल के जरिए बातचीत हुई और उसमें युवती ने अपने प्रेम का इजहार किया। पुलिस को दी अपनी शिकायत में जलवायु विहार सेक्टर-56 के रहने वाले 50 वर्षीय एमएनसी प्रोफेशनल ने बताया कि अगस्त माह में बंबल एप के जरिए उसने अपना अकाउंट बनाया और फिर उसकी एक युवती से बातचीत शुरू हो गई। कई दिन तक बात करते हुए युवती ने उसका विश्वास जीता और व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल कर बातचीत भी की। उसके बाद दोनों मैसेज भेजकर एक-दूसरे से बातें करते थे। पीड़ित ने व्हाट्सऐप पर बात करते हुए युवती को बताया कि उसका गोवा में मकान खरीदने का सपना है और उसके लिए वह रुपये जोड़ रहा है।
युवती ने इस बात का फायदा उठाते हुए कहा कि वह वैसे तो कोई मदद नहीं कर सकती है, लेकिन एक वेबसाइट के जरिए शेयर बाजार में रुपये निवेश कर 50 करोड़ रुपये तक कमा चुकी है। युवती की बातों में आकर पीड़ित ने युवती द्वारा बताई गई कथित शेयर बाजार की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया और उसको व्हाट्सएप और टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ा गया। उसके बाद 29 अगस्त को कुछ रुपये निवेश कर दिए।
रोजाना वह अकाउंट को खोलकर देखता और उसे शेयरों में मुनाफा दिखाई देता। उसने एक महीने तक जालसाजों के बताए खाते में कई बार निवेश करते हुए 73 लाख 42 हजार 500 रुपये लगा दिए। जब उसके खाते में दो करोड़ चार लाख रुपये दिखे, तो उसने 29 सितंबर को रुपये निकालने के लिए आवेदन किया, लेकिन वह नहीं निकले। उसके बाद टेलीग्राम पर बनाए गए कस्टमर केयर पर संपर्क किया, तो जालसाजों ने 25 प्रतिशत राशि और जमा करवाने के लिए कहा और बोला की रुपये जमा करवाने के बाद 25 फीसदी राशि भी रिफंड हो जाएगी।
ऐसे में उसको कुछ गड़बड़ लगी और उसने रुपये जमा नहीं जमा किए। जिस पर उसे व्हाट्सऐप, टेलीग्राम एप और वेबसाइट पर ब्लॉक कर दिया गया। उसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। उसके बाद भी युवती के द्वारा उससे फेसबुक के जरिए संपर्क किया और बोली कि वह उसको प्यार करती है। उसने फिर से उसको रुपये जमा करवाने का झांसा दिया। इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



