
सीवर लाइन, जल पाइपलाइन, सड़क निर्माण और बूस्टिंग स्टेशन कार्यों का शिलान्यास
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जुलाई। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
मुल्लाहेड़ा और डूंडाहेड़ा गांवों से हुई, जहां लंबे समय से जलनिकासी की समस्या बनी हुई थी। इन दोनों गांवों में सीवर लाइन बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी गई। इस परियोजना के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-21, 22 और 23 में स्थित बूस्टिंग स्टेशनों पर पानी की अतिरिक्त मोटर लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया। यह कार्य गर्मियों के मौसम में जल आपूर्ति को स्थिर और दबावयुक्त बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इन क्षेत्रों में लंबे समय से जल संकट की स्थिति देखने को मिलती थी, जिसे अब इस परियोजना के माध्यम से हल किया जाएगा।
साथ ही सेक्टर-21 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। क्षेत्र में पुरानी सड़कें लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में थीं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब नई सड़क के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सेक्टर-21 में जल पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया। यह कार्य जल आपूर्ति को और अधिक व्यवस्थित करने की दिशा में उठाया गया कदम है, जिससे क्षेत्रवासियों को नियमित और पर्याप्त जल सेवा प्राप्त हो सकेगी।
राव नरबीर सिंह ने कार्टरपुरी गांव में ट्यूबवेल नंबर-3 के पास स्थित बड़ी चौपाल के अतिरिक्त तल के निर्माण और नवीनीकरण कार्य की भी आधारशिला रखी। इस सामुदायिक स्थल का विकास ग्रामीणों को सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
साथ ही मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील करते हुए बताया कि गुरुग्राम में पॉलिथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को पॉलिथीन के दुष्परिणामों से जागरूक करना और जनभागीदारी से हरियाणा को पॉलिथीन मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य में 90 प्रतिशत सीवर लाइनों के चोक होने का कारण पॉलिथीन है, जो न केवल प्रदूषण बल्कि स्वास्थ्य संकट भी पैदा करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान तभी सफल होगा, जब आमजन इसे जन आंदोलन के रूप में अपनाएंगे।
साथ ही उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए और उसे अपनी माता या किसी बुजुर्ग के नाम समर्पित कर उसकी देखभाल करे।
कार्यक्रमों के दौरान राव नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं तैयार कर उन्हें समयबद्ध रूप से जमीन पर उतारा जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में पार्षद राकेश यादव, सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रमोद यादव, सेक्टर 22 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक, सेक्टर 21 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रकाश लांबा, सेक्टर 22 बी आरडब्ल्यूए के सक्रिय सदस्य रणबीर सिंह और सेक्टर 22 बी के सामाजिक कार्यकर्ता सूबे सिंह यादव भी उपस्थित थे।